शहीदी दिवस पर अखिल भारती हिन्दू सुरक्षा समिति की ओर से सुजानपुर में पंजाब चेयरमैन सुरिन्द्र मन्हास की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पहले शहीद भगत, राजगुरु व सुखदेव को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद बच्चों को वॉलीबाल किटे भेंट की।
चेयरमैन सुरिन्द्र मन्हास ने युवाओं का नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया हैं, वहीं उन्हे खेलों में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर पवन जसरोटिया, बहादुर ¨सह, सुनील कुमार, जनक राज, विन्नी वर्मा, दविन्द्र ¨सह, गगन दीप, विजय कुमार, बिट्टू कुमार, मुकेश सेठी, सतीश कुमार आदि मौजूद थे।
Bhagat singh d shahidi divas te chite nu b khatam krao dekho congress aayi hai chita bnd hunda hai ya nai