धार ब्लॉक दो के कबड्डी और वॉलीबाल के ब्लॉक स्तरीय मुकाबले टूर्नामेंट कमेटी सचिव गुरवंत कौर की अध्यक्षता में सोमवार को रणजीत सागर बांध परियोजना के सरकारी माडल स्कूल शाहपुरकंडी में संपन्न हुए। इसमें 14,17,19 साल से कम आयु के छात्रों ने भाग लिया।
14 साल से कम आयु वाले लड़कियों के वॉलीबाल वर्ग में फाइनल मुकाबला रानीपुर हाई स्कूल और अजीजपुर हाई स्कूल मे हुआ, जिसमें रानीपुर हाई स्कूल ने बाजी मारी। 17 साल से कम आयु लड़कियों के बालीवाल वर्ग मे फाइनल मुकाबला अजीजपुर और राजपूत हाई स्कूल सुजानपुर के दरमियान हुआ, जिसमें राजपूत हाई स्कूल अजीजपुर को पिछाड़ कर विजयी रहा।
19 साल से कम आयु वाले लड़कियों के बालीवाल वर्ग मे फाइनल मुकाबला आरएसडी माडल स्कूल शाहपुरकंडी टाउन शिप और शाहपुरकंडी हाई स्कूल खेला गया, जिसमें आरएसडी माडल स्कूल शाहपुरकंडी टाउन शिप ने बाजी मारी।