गत देर रात्रि हुई मूसलाधार बारिश के कारण जहां पूरे शहर के कई ईलाके जलमगन हो गए। वहीं गांधी चौंक स्थित मार्किट की दुकानों में पानी आने से दुकानदारों को काफी नुकसान झेलना पड़ा।
मार्किट में कुछ दुकानों में पानी इस कदर भर चुका था कि उसे निकालने में दुकानदारों को अपने सारे कामकाज छोडक़र सारा समय पानी निकालने में व्यर्थ गंवाना पड़ा। मार्किट में स्थित बावा गारमेंटस के मालिक राजन गुप्ता ने बताया कि दुकान में बारिश का पानी भरने से उनके पास पड़ा सामान पूरी तरह खराब हो गया है तथा यह नुकसान हर वर्ष बारिश के दिनों में झेलना पड़ता है। इसका मुख्य कारण मार्किट के पीछे बहता गंदा नाला भी है। जिसकी पिछले लम्बे समय सफाई नही हुई है।
जिसके कारण बारिश में नाले का पानी ओवरफ्लो होकर दुकानों में घुस जाता है। जिससे उनका काफी नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान करवाने हेतु नगर निगम व मेयर को अवगत करवाया, परन्तु अभी तक उनकी समस्या का कोई हल नही हुआ है। उनकी मांग है कि दुकानदारों को इस नुकसान से बचाने हेतु जल्द प्रयास किए जाएं।