डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम की कोर्ट में पेशी को लेकर प्रदेश में भले तनाव की स्थिति बनी रही लेकिन जिला पठानकोट में इसका बिल्कुल भी असर देखने को नहीं मिला लेकिन, रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अगले आदेशों तक कटड़ा व जम्मूतवी से देश के विभिन्न राज्यों को जाने वाली लंबी दूरी की 17 रेलगाड़ियों को अगले आदेशों तक रद कर दिया।
हालांकि, सुबह यह सभी ट्रेनें अपने निधार्रित समय पर पठानकोट के रास्ते कटड़ा तक पहुंची। बस स्टैंड पर भी अमृतसर, जालंधर, जम्मूतवी व शिमला के लिए बसें चलीं परंतु चंडीगढ़ व दिल्ली के लिए एक भी बस नहीं चल पाई जिस कारण चंडीगढ़ की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए दिक्कतें जरूर आई। जिला में कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के सभी पुख्ता प्रबंध किए गए थे।