प्राइवेट स्कूल पेरेंटस एसोसिएशन

प्राइवेट स्कूल पेरेंटस एसोसिएशन का शिष्टमंडल सोमवार को प्रधान विक्की वर्मा के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी से मिला। जिला शिक्षा अधिकारी की गैर मौजूदगी में विभागीय अधिकारी को डीईओ के नाम का मांग पत्र सौंपा।

डीईओ के नाम सौंपे गए मांग पत्र संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान विक्की वर्मा ने बताया कि शहर के कई प्राइवेट स्कूल मालिक 20 से 30 फीसद बढ़ोतरी कर रहे हैं जो पूरी तरह से गैर कानूनी है जबकि सुप्रीम कोर्ट की और से जारी आदेश के अनुसार 8 फीसद से ज्यादा की बढ़ोतरी नहीं कर सकता। केंद्र सरकार की और से जारी निर्देशानुसर प्राइवेट स्कूलों में इसी वर्ष से एनसीईआरटी की किताबें लगाए जाएं। स्कूलों की और से लगाए जा रहे वार्षिक चार्जिज को बंद किया जाए।

प्राइवेट स्कूलों की और से बाजार की उपेक्षा अपने स्तर पर दी जाने वाली कापियां-किताबें, वर्दियां व स्टेशनरी के काम को बंद किया आए आदि मांगों को तुरंत प्रभाव से लागू करने की मां की गई है। इससे पूर्व पिछले सप्ताह भी शिष्टमंडल डीईओ से मिला था जिन्होंने इस संबंधी उन्हें लिखित तौर पर देने को कहा था जिसके बाद आज अभिभावकों की और से उनके नाम का मांग पत्र दिया गया है।

1 thought on “प्राइवेट स्कूल पेरेंटस एसोसिएशन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

54 − = 44

Scroll to Top