प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी भोआ की ओर से चलाए जा रहे स्ट्डी सेंटर में विदायगी समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भोआ के पंजाबी अध्यापक दिलाबर ¨सह उपस्थित हुए। इस दौरान 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को विदायी पार्टी दी गई।
इस अवसर पर विशाल, अजय, गुरप्रीत, जीवन, बलजीत, विकास, अभिषेक, सागर, राम प्रसाद, शिल्पा, मुस्कान, सविता, मनजीत, शिवानी, मोहिनी, प्रीती, प्रिया, मुनीष, जशनप्रीत, मोहन लाल, गीता उपस्थित थे।
gud work done bye peryas study center