शिरोमणि महाजन सभा के संस्थापक शेरे डुगगर लाला हंसराज महाजन का 151वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष विजय महाजन ने बताया कि लाला जी समाज सुधारक के रूप में जाने जाता है।
हिन्दु समाज में कुरीतियों का बोलबाला था और सती प्रधान चलती थी,अंधाधुंध चलती थी,अपने सबकी मुखालफत करते हुए समाज को एक नई दिशा दी। इस दौरान सभा सदस्यों ने लाल बहादुर शास्त्री, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भी उनकी जयंती पर श्रद्घांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सभा सदस्यों द्वारा 100 परिवारों को मासिक राशन भी भेंट किया गया। इस अवसर पर के.सी.महाजन, हरीश महाजन,नरिन्द्र महाजन, पूर्ण चंद महाजन, सुनील महाजन, राजकुमार महाजन, दविन्द्र महाजन, हरबंस लाल महाजन, द्वारका नाथ महाजन, राजीव महाजन, सुनील महाजन, राजेश गुप्ता, मन्नू महाजन, बी.आर.गुप्ता, सुरिन्द्र महाजन इत्यादि उपस्थित थे।