जालंधर स्थित संसारपुर में गत दिवस आयोजित पांच दिवसीय बॉ¨क्सग प्रतियोगिता में पठानकोट के युवाओं का बढि़या प्रदर्शन रहा है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए डिस्ट्रक्ट बा¨क्सग एसोसिएशन के प्रधान किरण कोहाल ने बताया कि गत 10 मई से 14 मई तक चले इस सब जूनियर बा¨क्सग चैम्पियनशिप में पठानकोट के पांच बाक्सरों ने शानदार प्रदर्शन कर मैडल हासिल किये हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में पंजाब भर से 40 टीमें सहित 700 बाक्सर आए हुए थे जिसमें पठानकोट छठे स्थान पर रहा।
उन्होंने कहा कि पठानकोट के विकास ने 46 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मैडल,पारस ने 60 किलोग्राम में गोल्ड,अर्जुन ने 36 किलो में गोल्ड,गोवर्धन ने 40 किलोग्राम में ब्रांज मैडल तथा सुशील ने 32 किलोग्राम में ब्रांज मैडल हासिल किया है।
उन्होने बताया कि पठानकोट के विजेता बाक्सरों को सम्मानित करने के लिये जल्द ही एक विशाल कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर सुरेन्द्र राही तथा अन्य भी उपस्थित थे।
Gud work done by pathankot boxers