हिन्दू संगठनों के सदस्यों की सक्रियता से सीमावर्ती क्षेत्र में पशु तस्करी की योजना विफल हो गई।
गांव मुठ्ठी के दरिया जलालिया पर बने पैटून पुल के रास्ते एक जीप में चार गायों को बांध कर तस्कर उन्हें जेएंडके ले जा रहे थे। पशु तस्करी की जानकारी मिलने पर विश्व हिन्दू परिषद के बलवान ¨सह, जगदेव ¨सह, शीतल कुमार, मनीश कुमार सहित अन्य ने उक्त जगह घेराबंदी कर पशु तस्करी को विफल कर दिया।
लोगों को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर पशु तस्कर पशुओं से भरी जीप को मौके पर छोड़ कर भाग निकले। इसके बाद इस तस्करी की सूचना बमियाल पुलिस को दी गई। पुलिस ने गाड़ी से 4 गाय बरामद कर जीप को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
उधर, बमियाल पुलिस चौकी प्रभारी अरूण कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जल्द मामले की तह तक पहुंच कर आरोपी काबू कर बनती कार्रवाई की जाएगी।