डल्हौजी रोड स्थित नावल्टी मॉल में फन जोन में अपने बच्चे को खिला रही एक महिला का पर्स चोरी हो गया जिसमें नकदी, ज्वैलरी व अन्य कीमती सामान था। सैली रोड निवासी गौरव महाजन ने बताया कि वह मॉल में परिवार सहित खरीदारी करने आए थे।
उनकी पत्नी पल्लवी महाजन ने फन जोन में अपने बच्चों को खेलने के लिए सहायता करते हुए लेडिज पर्स साइड में पड़े टेबल पर रख दिया। इस बीच उनका पर्स चोरी हो गया। बाद में मॉल की सीसीटीवी की फुटेज चेक करने पर पाया गया कि एक अच्छे घराने की लगने वाली महिला अपने चार वर्षीय बच्चे के साथ मॉल में आई थी। उसने पर्स को लावारिस पड़ा देख उठा लिया और मॉल से चली गई। पीड़ित को सीसीटीवी फुटेज मुहैया करवा दी गई है।
very bad news