सुजानपुर व आस पास के क्षेत्र में रविवार को होली के त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
काफी संख्या में युवा वर्ग ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। महिलाओं ने भी इस त्यौहार को पूरे उत्साह से मनाया। सुबह से ही बच्चे पिचकारी व रंग लेकर होली खेल रहे थे।
वहीं युवाओं ने ढोल की थाप पर नाचते हुए इस त्योहार को मनाया। इस मौके पर राघव, लक्की, मोनू, राजू, महिन्द्र, राकेश, सुधीर आदि मौजूद थे।
kal holi pe bacho ne khub enjoy kiya