पठानकोट-जालंधर हाईवे पर मीरथल अड्डा के पास कार-ट्राले की टक्कर होने से कार में सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहां उनकी पहचान हर्ष सहगल व भवेश बांसल दोनों निवासी लाहौर गेट नाभा के रूप में हुई है। घायलों में हर्ष सहगल को गंभीर हालत में अस्पताल के डॉक्टरों ने अमृतसर मेडिकल अस्पताल में रेफर किया है। दोनों युवक कार में पठानकोट में अपने किसी दोस्त को मिलने जा रहे थे। मीरथल अड्डा के पास उनकी कार की टक्कर एक ट्राले से हो गई। इस हादसे में कार चालक व उनके साथ की सीट पर बैठा उसका साथी घायल हुआ है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।