जोगिन्द्र पाल बने नई माइ¨नग पॉलिसी के मेंबर
संवाद सहयोगी, नरोट मेहरा : पंजाब सरकार की ओर से बनाई जा रही नई माइ¨नग पॉलिसी में हलका भोआ के विधायक जोगिन्द्र पाल को कमेटी का मेंबर बनाया गया हैं।
जोगिन्द्र पाल ने बताया कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई हैं, वह उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में सस्ती रेत-बजरी लोगों को मुहैय्या करवाने हेतु गुंडा टैक्स खत्म कर उसे चंद दिनों में ही सरकार ने उखाड़ फेंकने का कार्य किया है। आने वाले दिनों में लोगों को नई माइ¨नग पालिसी के तहत काफी राहत मिलेगी।
gud work done by New CM of Punjab and congrats Mr Joginder MLA…