गिद्दा व भंगडा ने मचाया धमाल

एसएमएसडी राजपूत सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर में ¨प्र. हरदेव ¨सह की अध्यक्षता में 12वीं कक्षा के बच्चों की फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से राजपूत शिक्षा संस्थान के प्रबंधक चौधरी लेख राज उपस्थित हुए।

फेयरवेल पार्टी का आगाज मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद बच्चों ने मां सरस्वती का बंदना की। इसके बाद बच्चों ने ग्रुप डांस, गिद्दा, भंगड़ा सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। बच्चों ने मैं नाचू आज छमछम छमछम, खेड़न दे दिन चार ओ वेलियों, सानू ते ऐसा माही लै दे माए, कुड़ी मैं पंजाब दी, मेरे नचदी दे पैंरा विच नील पै गए, मेरे घघरे दी वेल लोन पिज गई, जूती पटियाले दी, आदि गीतों पर शानदार नृत्य पेश किए। इसके अलावा स्वच्छ भारत पर एक प्ले किया गया।

इस मौके पर बच्चों की ओर से अपने अध्यापकों व स्कूल प्रबंधक कमेटी सदस्यों को शानदार टाइटल व गिफ्ट भेंट किए। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक चौधरी लेखराज ने कहा कि परीक्षाओं को समय नजदीक है इसलिए सभी बच्चे पूरी मेहनत से पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि आज का युग प्रतियोगिता का युग है । इसमें सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है।

जो बच्चे कड़ी मेहनत करेंगे वह अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे। इस मौके पर मिस राजपूत व मिस्टर राजपूत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर मैनेजमेंट कमेटी सदस्य ¨प्रसिपल रामरक्षपाल , बृज मोहन उप्पल, रंजीत ¨सह, कैप्टन श्याम लाल, भारत भूषण, दिलावर ¨सह, तनुष उप्पल, नरोत्तम ¨सह, ¨प्र. संतोष कुमार, प्रिं. प्रीतम सलारिया, ¨प्र. पूनम वर्मा, शशि पाल, तरसेम चाढक, योग राज शास्त्री, बलविन्द्र सिह, अंजू सैनी,सरला सलारिया, मीनू महाजन, रजनी आदि उपस्थित थे।

1 thought on “गिद्दा व भंगडा ने मचाया धमाल”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 1 =

Scroll to Top