गांव पच्चोचक्क में हुई मी एंड मिस्टर कनेडियन की शू¨टग

गांव पच्चोचक्क में जंजुआ फार्म हाऊस में फिल्म डायरेक्टर नागेंद्र चौहान के नेतृत्व में पंजाबी फिल्म ‘मी एंड मिस्टर कनेडियन’ फिल्म की शू¨टग की गई। फिल्म के डायरेक्टर नागेंद्र चौहान ने बताया कि दीपावली के मौके पर रिलीज होने वाली इस पंजाबी फिल्म ‘मी एंड मिस्टर कनेडियन’ फिल्म का बजट लगभग 3 करोड़ रुपये है।

जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने गीतकारों में कमल खान, शान, सतिन्द्र बिट्टी, अमरदीप मन्ना व सुरिन्द्र ¨छदा ने फिल्म के 5 गीतों को बेहतरीन आवाज दी है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को म्यूजिक डायरेक्टर सुखजिन्द्र ढिल्लों दे रहे है।

उन्होंने बताया कि इस फिल्म में बतौर एक्टर व को-एक्टर के तौर पर संजीव कुमार, भोला राम, सुरिन्द्र ¨छदा, सर्वजीत मांगट, गुरप्रीम पंगू, राजबीर ¨सह व अमरदीप मन्ना हैं, जबकि बतौर एक्ट्रेस आयूषि जैन, पुष्पलता, उजाला काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शू¨टग इसी गांव में लगभग तीन दिन तक चलेगी।

1 thought on “गांव पच्चोचक्क में हुई मी एंड मिस्टर कनेडियन की शू¨टग”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 53 = 54

Scroll to Top