गगन को मिस पापुलर व चंद्रकांता

सरकारी हाई स्कूल बारठ साहिब में 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदायगी पार्टी दी गई। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने गिद्दा, भंगड़ा, गीत, स्किट आदि पेश कर समां बांधा। नौंवी कक्षा के विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को टाइटल भी दिए। इसी प्रकार दसवीं के विद्यार्थियों ने भी नौंवीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी टाइटल देकर सम्मनित किया।

इस दौरान म¨नद्र को मिस्टर बारठ साहिब व मीना को मिस बारठ साहिब चुना गया। इसी प्रकार गगन को मिस पापूलर व चंद्रकांता को मिस चार्मिंग का खिताब दिया गया। स्कूल की मुख्यध्यापिका अनु शर्मा ने बच्चों को एग्जाम के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर गुरदियाल, पवन शर्मा, सतपाल, चेतन अत्री, र¨वद्र, राज कुमारी, सुदेश सैनी, आरती आदि उपस्थित थे।

1 thought on “गगन को मिस पापुलर व चंद्रकांता”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

41 − = 37