गंदे पानी की निकासी न होने से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन

नरोट मेहरा : भोआ हलके के अधीन आते गांव सुकालगढ़ में नार्ड नंबर 6 के लोगों ने गांव की गलियों-नालियों के गंदे पानी की उचित निकासी न होने के चलते चमल लाल के नेतृत्व में प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी का रोष प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी कांशी राम, विशाल कुमार, त्रिलोक चंद, दीपक कुमार, सुनील कुमार, रवि कुमार, सूरज कुमार, मुनीश कुमार, साहिल, ध्रुव कुमार, राहुल, तोषी देवी, अंजू बाला, सत्या देवी, अंजलि, सुरजीत कुमार आदि ने बताया कि गांव सुकालगढ़ व पच्चोचक्क दोनों गांवों की एक ही पंचायत है, परंतु सुकालगढ़ के वार्ड नंबर 6 के कई मोहल्ले में गंदे पानी की निकासी का उचित प्रबंध न होने के कारण गांव का सारा गंदा पानी सरकारी मिडल स्कूल सुकालगढ़ की ग्राउंड में एकत्रित होकर तालाब बन जाता है। पिछले लंबे समय से स्कूल में खड़े पानी के कारण स्कूल के आसपास बदबू का माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि सरकारी प्राइमरी स्कूल के आगे निकासी नाले के बंद हो जाने एवं लोगों द्वारा निकाली नाले में कूड़ा फेंकने के कारण गंदे पानी का निकास बिल्कुल नहीं हो रहा। लोगों ने हलका विधायक जो¨गद्र पाल एवं जिला प्रशासन से मांग की हैं कि उन्हें इस नरकीय जीवन से निकालने हेतु अतिशीघ्र समस्या का समाधान किया जाए।

1 thought on “गंदे पानी की निकासी न होने से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *