कैंप में 60 यूनिट रक्तदान किया
संवाद सहयोगी, जुगियाल: शहीद-ए-आजम सरदार भगत ¨सह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर युवा विकास मंच की ओर से अध्यक्ष दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में शाहपुरकंडी की जुगियाल कॉलोनी की गोल मार्केट में रक्तदान कैंप लगाया गया। इसमें करीब 60 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान कैंप में सरकारी अस्पताल शाहपुरकंडी टाऊन-शिप के पूर्व एसएमओ डाक्टर एमआ विरदी और अस्पताल की डाक्टर गीतिका विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर सोशल वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अनंत राम शर्मा, गोपाल शर्मा, अमनदीप, सुमेश शर्मा, दविन्द्र अत्तरी, रोहित शर्मा, मुकेश, सौरव महाजन, अभिनव शर्मा, विशाल, संजीव सहित आदि मंच के सदस्य उपस्थित थे।
bhut acha kam kraya gya hai aise blood donate k camp lagne chahiye