लवंत ¨सह (आईएएस) ने जिला पठानकोट के नए एडीसी के रुप में कामकाज संभाला लिया है। एडीसी के साथ-साथ वह निगम के कमिश्नर का कार्यभार भी देखेंगे।
याद रहे पठानकोट के एडीसी कुलवंत ¨सह श्री मुक्तसर साहिब में एडीसी के पद पर तैनात थे। 2012 में आइएएस बैच के अधिकारी ने ट्रे¨नग के दौरान तलबंडी साबो में एसडीएम का कामकाज देखा। इसके बाद वह डिप्टी सेक्रेटरी फाइनांस चंडीगढ़ में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
पिछले पौने दो साल से वह श्री मुक्तसर साहिब में बतौर एडीसी काम देख रहे थे। पठानकोट में एडीसी के साथ-साथ निगम के कमिश्नर का कामकाज भी देखेंगे।
congratulations Mr. Kulwant Singh g