किड्जी आक्सफोर्ड

किड्जी आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में ग्रेज्युएशन डे का आयोजन चेयरमैन गगन ठाकुर की अध्यक्षता में करवाया गया। इसमें सीनियर केजी के बच्चों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

इस मौके पर स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें प्री नर्सरी कक्षा में नवयम व आरव प्रथम, नर्सरी में दिव्यम, प्रयाण, आर्यमन प्रथम, जूनियर केजी में अर्थव व राहत ने पहला स्थान प्राप्त किया।

सीनियर केजी में नीले‌र्श्वर व रूहानी ने पहला, पूर्वी व आदित्य ने दूसरा स्थान,सीरत व नवम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान चेयरमैन गगन ठाकुर ने कहा कि इस दिन का बच्चो के जीवन में विशेष महत्व हैं, क्योंकि पूरी वर्ष की मेहनत के बाद अब यह बच्चे अपनी अगली कक्षा में जा रहे हैं। इसे लेकर बच्चों, उनके माता पिता व अध्यापकों में काफी उत्साह है।

इस मौके पर कोआर्डीनेटर डौली ठाकुर, नेहा, भारती, पलका, दीपिका, अकांक्षा, कुसुम, सलोनी आदि उपस्थित थे।

1 thought on “किड्जी आक्सफोर्ड”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 2 = 6

Scroll to Top