पठानकोट स्थित नॉवल्टी माल के बाहर रविवार देर रात एक कार चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने के बाद एक ट्रक सहित पांच वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी जबकि पांचों वाहन का नुकसान हो गया।
इस हादसे की सूचना मिलते ही थाना मामून की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी वाहन चालकों को मामले की तफ्तीश के लिए थाने ले गई। बाद में वाहन चालकों ने आपसी सहमति से मामला निपटा लिया।
थाना प्रभारी मामून ने बताया कि बीती रात करीब 10.30 बजे एक ट्रक कंडवाल बैरियर से ब¨ठडा की ओर जा रहा था। ट्रक के आगे चार कारें तीव्र गति में जा रही थी।
इसी दौरान एक कार चालक द्वारा ब्रेक मारने के बाद ये पांचों वाहन आपस में टकरा गए जिससे कोई जानी नुकसान होने से बचाव हो गया जबकि वाहन काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि ट्रक की चपेट में आने के कारण कार चालकों ने इसे ट्रक ड्राइवर गुरप्रीत ¨सह की गलती बताया जबकि ट्रक चालक इस हादसे का दोषी कार चालक को बता रहा था।
Good news is this all members of car are safe .