एसआरबी स्कूल में सांस्कृतिक व पारितोषिक वितरण समारोह
संवाद सहयोगी, घरोटा (पठानकोट): घरोटा एसआरबी इंटरनेशल स्कूल में पांचवा वार्षिक सांस्कृतिक व पारितोषिक वितरण समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ¨प्रसिपल मोनिका मकौल ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर हल्का विधायक जो¨गद्र पाल व विशेष अतिथि के तौर पर चेयरमैन डीएल कटारिया एवं मैनेजर संजीव कटारिया उपस्थित हुए।
विधायक जो¨गद्र पाल ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के सर्वागीण विकास में सराहनीय रोल अदा करती है। वर्तमान युग की चुनौतियों के मुकाबले हेतु छात्रों को कठोर परिश्रम की आवश्यकता हैं, वहीं छात्रों को खेल, चरित्र निर्माण व नैतिक मूल्यों की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिए। विधायक ने एसआरबी की ओर से शिक्षा क्षेत्र में डाले जा रहे योगदान की प्रशंसा की। इससे पहले ¨प्रसिपल मोनिका मकौल ने विद्यालय की प्राप्तियों व नए सेशन की रूप रेखा पर चर्चा की। छात्रों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिरिक्त सालसा, राजस्थानी, क्लासिकल, भंगड़ा व गिद्दा इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रबंध समिति ने मुख्यातिथि को सम्मान चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सरपंच नरेश कुमार, रजनीश कुमार बबूल, सोम नाथ काटल, बख्शीस ¨सह, दर्शना देवी, नैना, सविता, रेखा, ममता, रोजी, अनुराधा, शिखा, प्रतिभा, निशा, सविना, सीमा, सुषमा, प्रिया, रजनी, राकेश, ¨प्रयका, अर्जुन, आदित्य, शाम लाल उपस्थित थे।
Wow isse nai generation ko bahut kush seekhne ko milta hai