सुजानपुर में उपचुनाव को लेकर लगातार दूसरे दिन डेरा जमाए हुए कांग्रेस के वित्त मंत्री मनप्रीत ¨सह ने कहा कि दुनिया में सवा दौ सौ देशों में से आज भी 75 देश गरीब है। उन्होंने कहा कि जब तक लोग चौकीदार व चोर में व शराब व शरबत में अंतर नहंी करेंगे तब तक देश कभी अमीर नहंी बन सकता। जनता के एक गलत फैसले से उन्हें पूरे पांच वर्ष तक संताप भोगना पड़ता है। गलत फैसला लेकर पांच साल तक पछताना कहां तक सही है। ये विचार मनप्रीत बादल श्री रामलीला क्लब की ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पेश किए। उन्होंने कहा कि अपनी जमीनों को गिरवी रख कर नौजवान धोखेबाज एजेंटों के झांसे मे आकर विदेश का रूख करते है लेकिन अमरीका कनाडा जाने की बजाए उनको खाड़ी देशों में भेज दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की नीतियों के कारण पंजाब में बेरोजगारी बढ़ी।