आशापूर्णी समाज सुधार सभा अंदरुन बाजार पठानकोट की ओर से अध्यक्ष विनोद मल्होत्रा की अध्यक्षता में निशुल्क हार्ट चैकअप कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में डॉ. अमित गुप्ता ने मरीजों का चैकअप किया और उनकी निशुल्क ईसीजी, शूगर व वी.पी टैस्ट भी किया गया।
इस अवसर पर महासचिव कृष्ण गोपाल भंडारी, विजय कुमार फत्ता, राजेश्वर लवला, धर्मपाल पप्पू, हरिमोहन बिट्टा, आशीष कुमार मल्होत्रा, अशोक बजाज, प्रेस सचिव संजीव घई, राजन वर्मा, गौरव, सुरेश महाजन, राकेश, संदीप, सन्नी, अभिनव, मीका इत्यादि उपस्थित थे।