गोसेवा समिति की ओर से गोपाल धाम गोशाला में सोमवार को प्रधान विजय पासी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ईएसआई डिस्पेंसरी एसएमओ डॉ. अदिति सलारिया ने मुख्यरूप से शिरकत की और गोशाला को आर्थिक सहायता दी।
समिति सदस्यों की ओर से समय-समय पर सामाजिक कार्यो में हिस्सा लेने वाले डा अदिति सलारिया को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समिति प्रधान विजय पासी ने बताया कि डॉ. सलारिया की ओर से समय समय पर गायों की सेवा के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है।
अंत में समिति सदस्यों ने मुख्यतिथि का धन्यवाद किया। इस मौके पर त्रिलोक त्रेहन, प्रेम गर्ग, स्त्री ¨वग अध्यक्ष नीलम सैनी व लवली उपस्थित थे।