आज पठानकोट ब्लॉक-3 के प्राइमरी स्कूलों की खेल प्रतियोगिताएं स्थानीय मिशन रोड स्थित रेहमा इंटरनेशनल स्कूल में बीपीईओ परमजीत कौर की अध्यक्षता में करवाई गई।
प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे डीईओ (प्राईमरी) कुलवंत ¨सह व विशेष अतिथि एईओ (खेल) नरिन्द्र लाल की ओर से रिबन काटकर की गई।
प्रतियोगिता में 110 मीटर लड़कों की दौड़ में सिद्धार्थ ढाकी स्कूल, लड़कियों में चांदनी ढाकी स्कूल, 200 मीटर लड़कों में ब्रेन धीरा स्कूल, लड़कियों में मनीशा गोसाईपुर स्कूल, 400 मीटर लड़कों में सिद्धार्थ ढाकी स्कूल, खो-खो लड़कों व लड़कियों में ढाकी स्कूल, कबड्डी लड़कों में ढाकी स्कूल व लड़कियों में ढाकी स्कूल विजयी रहे।
जानकारी देते हुए डीईओ (प्राइमरी) कुलवंत ¨सह व एईओ (खेल) नरिन्द्र लाल ने बताया कि जिला पठानकोट के सभी आठ ब्लॉकों में आज प्राइमरी स्कूल खेल मुकाबले करवाए गए हैं और इन ब्लॉक स्तर पर हुए खेल प्रतियोगिताओं मे लगभग 70 स्कूलों के 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर सेंटर हैड अध्यापक दर्शना देवी, हरसिमरनजीत ¨सह, मदन लाल, रोहित कुमार, शमा देवी, सुमन देवी, मौसमी अरोड़ा, शिखा, जगदीश राज, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।
Good work