पठानकोट विकास मंच की ओर से आजीवन चेयरमैन नरेंद्र काला व प्रधान दिनेश मोदगिल की अध्यक्षा में सदस्य मोहन लाल के जन्म दिवस पर भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अमित विज व उनके भाई आशीष विज खास तौर पर उपस्थित हुए। जिनका सभी सदस्यों ने भरपूर स्वागत किया।
इस दौरान विकास मंच के सदस्य मोहन लाल 63 वर्षीय मसाले वालों ने लकीर से हटकर अपना जन्म दिन सिविल अस्पताल पठानकोट में मरीजों संग खाना वितरित कर मनाया। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक अमित विज ने मोहन लाल को उनके जन्म दिवस की बधाई देते हुए अपना जन्म दिन मरीजों को भोजन बांटकर मनाने की प्रथा की शुरूआत करने की बेहद प्रशंसा की।
इस मौके पर आजीवन चेयरमैन नरेंद्र काला, प्रधान दिनेश मोदगिल, मोहन लाल मेहरा, दीना नाथ, पवन कुमार महाजन, गौरव कुमार, सन्नी महाजन व अन्य भी थे।
Good work done by M.L.A of Pathankot city