रंगों का त्योहार होली अरनी यूनिवर्सिटी काठगढ़ में प्रो चांसलर नीरज गर्ग की अगुवाई में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यूनिवर्सिटी के चांसलर नीरज गर्ग ने कहा कि होली का त्योहार हमारी संस्कृति का प्रतीक है जो हमारे अमीर सभ्याचार को दर्शाता है।
होली प्यार के रंगों में एक जुट हो जाने का त्योहार है उच्च-नीच, अमीर-गरीब का फर्क भुला देता हैं, उन्होंने कहा कि हमें मिल-जुलकर इस त्योहार को मनाना चाहिए।
holi nu her jaghe bade utsah nal mnaya janda hai