अच्छाई की जीत पर रंजिश के छींटे

रविवार का दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का दिन था लेकिन इस बार अच्छाई की जीत पर रंजिश के छींटे पड़ गए। किसी ने पुरानी रंजिश तो किसी ने स्टेज पर नाचने न देने व हुड़दंग मचाने से रोकने का गुबार निकाला। पहली बार जिले में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बुराई के प्रतीक रावण का अंत करने आए थे। उस रैली में भी अच्छाई पर रंजिश हावी रही। सियासत की रंजिश में कुछ लोगों ने पिता, पुत्र तथा साथ आए एक युवक को पीट डाला।

हुड़दंग करने से रोका था, शराब की बोतल सिर पर मार दी

पहला मामला बीती देर रात पठानकोट के ढांगू रोड पर घटित हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वार्ड-38 के प्रधान दिलीप शर्मा पर कुछ युवकों ने शराब की बोतलों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

शराब की बोतल सिर पर लगने के कारण उसे तीन टांके लगे हैं। हादसे के 20 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से हमलावरों पर कोई मामला दर्ज न किए जाने के कारण आक्रोशित घायल दिलीप शर्मा के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई को निराशाजनक बताया। दिलीप शर्मा ने बताया कि ढांगू रोड स्थित दुर्गा ज्योति नाटक क्लब के स्टेट सेक्रेटरी है। रामलीला मंचन के पहले दिन हीरा, सोनू, बंटी ठाकुर नामक युवक रामलीला देखने के लिए आए तथा नशे की हालत में हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। तब दिलीप शर्मा ने उन्हें रोका था।

बीती रात दशहरा देखने के बाद वह अपने बेटे तथा भतीजे शाम सुंदर के साथ अपनी टूर ट्रैवेल की दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान इन युवकों ने उसकी दुकान पर धावा बोलते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान इन युवकों ने हाथ में पकड़ी शराब की बोतलें उसके सिर पर मारना शुरू कर दिया। उसके भतीजे शाम सुंदर ने जब उसे छुड़ाने का प्रयास किया तो इनकी ओर से उसके साथ भी मारपीट की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *