‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ इस सवाल का जवाब दर्शकों को मिल चुका है। साथ ही दुनियाभर में ‘बाहुबली-2’ ताबड़तोड़ कमाई भी कर रही है। फिल्म की स्टारकास्ट प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबती, सत्यराज को काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन ‘बाहुबली’ अगर बॉलीवुड सितारों के साथ बनती तो कौन-कौन इन किरदारों में फिट बैठते? इस पैकेज के जरिए आपको भी दिखाते हैं बाहुबली से देवसेना तक का बॉलीवुड अंदाज।