सेहत विभाग की टीम ने गर्मियां शुरू होते ही पानी के सैंपल लेने शुरू किए गए हैं। इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा ने बताया कि उनकी टीम की ओर से मंगलवार को सिविल अस्तपाल सुजानपुर व कलियारी मोड़ के पास से पानी के सैंपल लिए गए हैं।
इनको चंडीगढ़ में जांच के लिए भेजा जाएगा। इसकी रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार जिले के अन्य जगहों से भी सैंपल लिए जाएंगे। इस सैंप¨लग का उद्देश्य इन क्षेत्रों में भूमिगत जल की गुणवता की जांच करना हैं। इस मौके पर इंस्पेक्टर रघुवीर अत्री, राजेन्द्र कुमार, विकास दीप, रतन शर्मा, आरएन बसोत्रा, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे।
Aj kal pathankot mein bhut ache kaam kiye ja rae hai j sab DC amit kumar g Krke ho rha hai gud work