सुजानपुर से लगातार तीसरी बार विधायक बने ठाकुर दिनेश ¨सह बब्बू ने रविवार को गांव बुंगल-बधानी में रोड शो कर मतदाताओं का आभार जताया।
विधायक ने कहा कि वह पहले की तरह हर शुक्रवार वह दुनेरा में खुला दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें सुनते रहेंगे और जो थोड़े बहुत काम रह गए हैं उन्हें पहल के आधार पर हल करवाना उनका लक्ष्य रहेगा।
प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए विधायक बब्बू ने कहा कि उसने पांच रुपये में गरीबों को खाना देने की बात कही थी परंतु पहले ही हाथ उसका रेट 13 रुपये कर दिया।
किसानों का कर्ज माफ करने पर अभी कोई बात नहीं हो रही। इतना ही नहीं पिछली सरकार की और से शगुन स्कीम के तहत 15 हजार की राशि को भी 51 हजार करने की बात कही है। कांग्रेस सरकार यह सभी वायदे पूरे करके दिखाए वरना जनता उसे कभी माफ नहीं करेगी।
इस मौके पर मंडल प्रधान ऋषि पठानिया, पूर्व प्रधान रवि परमार, जिला परिषद सदस्य प्रेम लाल, ब्लाक समिति सदस्य ओम दत्त शर्मा व खेम राज शर्मा, सरपंच बधानी सुरेश शर्मा, सरपंच हरियाल राजीव बिलला, शिवचरण, नरेश ¨सह, प्रेम ¨सह, मेंबर पंचायत सुदेश बाला, अविनाश शर्मा आदि मौजूद थे।
Gud work done by mr dinesh singh Babbu and his party in Sujanpur