कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक पंजाब कांग्रेस सचिव अमित मंटू की अध्यक्षता में हुई। मंटू ने कार्यकर्ताओं की ओर से चुनाव में दिए गए सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया।
उन्होने कार्यकर्ताओ से कहा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी की सरकार बन चुकी हैं। पंजाब की जनता ने पूरी तरह कांग्रेस के हक में फतवा दिया हैं। उन्होने कहा कि वह सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं से पूरी तरह जुड़े रहेंगे और क्षेत्र के विकास एवं जनता की भलाई के लिए कार्य करते रहेंगे।
उन्होने कहा कि जल्द ही पूरे हल्के के वर्करों की बैठक बुलाकर समीक्षा की जाएगी। इस मौके पर ठाकुर कर्ण ¨सह, साथी रूप लाल, बलकार ¨सह, बलराज ¨सह, शशि पाल ¨सह, मनीष बजाज, मिट़्ठू ठाकुर, ब्लाक प्रधान ठाकुर ओंकार ¨सह, ¨प्रसिपल त्रिभुवन ¨सह, ठाकुर बलवीर ¨सह, सरपंच तरसेम लाल, सरपंच सोम राज, गुरनाम ¨सह, राकेश शर्मा आदि मौजूद थे।
dekho ki banda hai hun j vadiya kam krn ge taan agli war pka jeet jaegi congress
haar ky age jeet hai sir