प्रताप वर्ल्ड स्कूल के विद्याथिर्याें ने नेशनल साइंस ओलंपियाड (एनएसओ) में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 15 पदक प्राप्त किए हैं। इसी को लेकर वीरवार को स्कूल प्रबन्धक कमेटी की ओर से बच्चों को सम्मानित करने के लिये कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्कूल के संयुक्त सचिव विशाल महाजन एंव सन्नी महाजन ने बताया कि स्कूल के दूसरी कक्षा के काव्य महाजन, तीसरी कक्षा के तनिष्क उप्पल, चौथी कक्षा के ऋषभ गोयल, आठवीं कक्षा के अतुल्य बक्शी, नौंवी कक्षा के अब्दुल, दसवीं कक्षा के सिद्धार्थ , प्रांजल शर्मा व बारहवीं कक्षा की शिवानी शर्मा ने स्वर्ण पदक हासिल किये हैं।
इसके अलावा तीसरी कक्षा के अरुण, सुहाना सलारिया, आठवीं कक्षा के शकुश कबीर, नौंवी कक्षा के प्रखर ने रजत पदक और तीसरी कक्षा के रेहान महाजन, आठवीं कक्षा के स्टैनजिन, नौंवी कक्षा की रिद्धि ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। उन्होनें कहा कि विद्याथिर्याें ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 पदक हासिल करते हुए स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। उन्होनें बच्चों को बधाई देते हुए जीवन में प्रगति की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
gud etho pta lagda hale b kush bacheyan d khedan ch ruchi hai