सिविल सर्जन पठानकोट डॉक्टर नरेश कांसरा के निर्देशों अनुसार सीएससी नरोट जैमल ¨सह की ओर से एसएमओ डॉक्टर गोपाल दास की अगुवाई में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नरोट जैमल ¨सह में कुष्ठ रोग व टीबी रोग संबंधी जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को जानकारी दी गई।
इस दौरा टीबी और कुष्ठ रोग के फैलने के कारण व इसकी रोकथाम की जानकारी दी गई। जिला टीबी अफसर डॉक्टर दीपक मन्हास ने स्कूली बच्चों को बताया कि टीबी व कुष्ठ रोग जानलेवा रोग नहीं है।
इसका इलाज सेहत विभाग द्वारा मुफ्त में पूरा किया जाता हैं। इन रोगों से डरने की जरूरत नहीं हैं। सही इलाज से इसका निवारण हो सकता हैं। इस मौके पर जसबीर ¨सह, नरेश कुमार, परवेश कुमारी आदि मौजूद थे।
pathankot ch sai kam hone shuru ho gae hai bs nashe nu laike nai koi jagruk krda bacheya nu